Mothers Day 2023 Wishes: मदर्स-डे पर अपनी खूबसूरत मां को भेजिए प्यार भरे ये विशेस, क्योंकि ये रिश्ता है खास

0

Mother’s Day 2023 Wishes: आज है मदर्स डे यानी मातृ दिवस. दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. दुनिया की तमाम मांओं को यह स्पेशल डे समर्पित होता है. मां हर किसी के लिए सबसे खास, प्रिय होती है. मां के बिना किसी भी बच्चे की दुनिया अधूरी है. एक बच्चे के लिए उसकी पहली दोस्त मां ही होती है. मां के बिना जिंदगी जैसे अधूरी हो. मां का महत्व जिंदगी में कितना है, इस पर ढेरों कविताएं, शेरो शायरी, गजलें, पुस्तकें लिखी गई हैं. एक मां अपने बच्चे की देखभाल मरते दम तक करती है. कभी भी अपने बच्चे को उदास देखना नहीं चाहती. उसे जिंदगी की सारी खुशियां देने की हर संभव कोशिश करती है. ऐसे में बच्चों का भी फर्ज बनता है कि मदर्स डे के इस खास मौके पर अपनी मां को स्पेशल फील कराएं.

 

 

हालांकि, हर दिन ही मां के लिए होता है. जितना वह अपने बच्चे, घर-परिवार की देखभाल बिना शर्तों, उम्मीदों के करती रहती है, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. मदर्स डे पर आप सब अपनी प्यारी मां को जरूर बताएं कि आपको उनकी कितनी परवाह है. उनके बिना आप अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. किसी से भी बढ़कर आपके लिए आपकी मां हैं. मदर्स डे को आप कई तरीकों से सेलिब्रेट कर सकते हैं. मां को प्यारा सा तोहफा दीजिए, उनका फेवरेट फूड बनाइए. उन्हें कहीं बाहर घुमाने-फिराने ले जाइए. आप चाहें तो अपनी मां को खुद से मदर्स डे विशेज कार्ड बनाकर भी दे सकते हैं. यदि आप अपनी मां से कहीं दूर रहते हैं तो उन्हें बधाई संदेश भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेज सकते हैं. आप चैट या फिर वीडियो कॉल भी इस दिन करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. यदि संभव है तो आप 3-4 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी मां के पास इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं. फिर देखिए, कैसे उनके चेहरे पर एक प्यार भरी स्माइल आती है. मां को कोट्स, मैसेज भेजना है तो आप यहां से मदर्स डे के लिए स्पेशल शुभकामना संदेश आइडिया ले सकते हैं.

 

मां का रिश्ता हर रिश्ते से होता है बेहद खासवह चाहे जितनी भी दूर रहे, हरदम होती है पासमां को होती है अपने बच्चे के हर दुख की खबरबस यही दुआ है कि उसी के साए में गुजरे सारी उम्र.मातृ दिवस की ढेरों

 

मेरी मां के कदमों में नजर आए जन्‍नत मुझे

मां के पास रहकर सुकून का अहसास हो जाए

मां होती है करीब तो लगता है सब कुछ है पास

अगर मां नहीं तो दुनिया में कुछ भी नहीं खास.

हैप्पी मदर्स डे 2023

 

जब कोई पूछता है मुझसेकि स्वर्ग कहां है?हम मुस्कुरा कर कह देते हैंजहां मां रहती है, वही जगहमेरे लिए स्वर्ग है.Happy Mother’s Day

 

हमारे हर मर्ज, हर तकलीफ की

दवा मां ही होती है.

जब भी कोई दुख दर्द, परेशानी हो

तो एक पैर पर खड़ी रहती है सिर्फ मां.

मेरी प्यारी मां, आपको

मदर्स डे की ढेरों बधाई!

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *