Mohammed Shami Birthday: मोहम्मद शमी मना रहे हैं आज 34वां जन्मदिन, वनडे वर्ल्ड कप में मचाया था जबरदस्त तहलका

0

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इंडियन टीम का यह खतरनाक पेसर आज 34 साल को हो गया है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में में जन्म लेने वाले मोहम्मद शमी ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैंस आज भी खूब दीवाने हैं.

मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर में कईं शानदार मैज जिताई और अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है लेकिन, इन सबके बावजूद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का परफॉर्मेंस पीक पर था. मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप में जो लाजवाब प्रदर्शन किया उसको कोई भी भूल नहीं सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने सिर्फ फाइनल मैच छोड़कर सभी जीते थे. पहले दो मुकाबलो में मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. उसके बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कमर में इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. तब जाकर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिली.

मोहम्मद शमी को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन उस मुकाबले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उसके बाद शमी ने पूरे वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किए. शमी ने वर्ल्ड कप के इन 7 मैचों में 3 बार 5 विकेट हॉल लिया. शमी के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हैं.

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट झटके. बस वहीं से उन्होंने लय पकड़ लगी. उन्होंने अगले मैच में श्रीलंका के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. अगले मैच में शामी ने यूं ही कहर ढाया और 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. उसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 27 रन देकर 7 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत सेमीफाइनल में पहुंचा.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *