विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने पंजाब पब्लिक स्कूल के संबध में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से की मुलाकात

पंजाब में पटियायला के एक नगर नाभा से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदेव सिंह देव मान की ओर से चोटी के स्कूलों में शुमार नाभा के पंजाब पब्लिक स्कूल (पीपीएस) के संबध में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से चण्डीगढ़ गवर्नर हाउस में विशेष मुलाकात की। इस मौके पत्रकारो से बातचीत करते हुए विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने कहा कि सोमवार को पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से पीपीएस स्कूल की ईमारत की खस्ता हालत को लेकर और स्कूल की उन्नति को लेकर व अन्य कार्य को लेकर विशेष मुलाकात हुई है जिसपर गवर्नर ने मेरी बात को सुना और उस पर जल्द ही गौर करने की बात कही। इस मौके विधायक गुरदेव सिंह देव मान की और से गवर्नर को स्कूल के हित में एक मॉगो को लेकर एक मॉग पत्र भी सौपा गया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now