दिल्ली में वोटिंग पर बोले मंत्री अनिल विज- ‘8 तारीख BJP के लिए शुभ’, केजरीवाल-आतिशी के लिए कही ये बात
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा मतदान 24.87 प्रतिशत मतदान नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है। इस सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं। इस बीच हरियाणा के मंत्री अनिज विज ने बड़ा बयान दिया है। विज ने कहा कि 8 तारीख बीजेपी के लिए शुभ है। हरियाणा में भी 8 तारीख को कमल खिला था, दिल्ली में भी 8 तारीख को कमल खिलेगा।
विज ने कहा कि चुनाव में जो रोता है वो खोता है। ये आप पार्टी इस बार चुनाव में कदम-कदम पर रो रही है। दिल्ली की सीएम आतिशी जिस प्रकार से शिकायतें कर रही है वह 100 प्रतिशत चुनाव हारेगी। केजरीवाल का लटका हुआ चेहरा बता रहा है कि वो हार चुके हैं। वहीं हरियाणा में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर विज ने कहा कोई भी कानून के तहत कार्रवाई कर सकता है।
हरियाणा के मंत्री आगामी निकाय चुनावों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भी बीजेपी जीत दर्ज करने जा रही है। चारों ओर बीजेपी ही बीजेपी है। हमारे सामने कोई पार्टी चुनाव में नहीं टिक पाएगी।
बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे। दिल्ली में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एलजी वीके सक्सेना, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी वोट डाले चुके हैं। इस बीच आप के दो उम्मीदवारों दिनेश मोहनिया और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।