Mig 29 Fighterplane Crash: राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
Mig 29 Fighterplane Crash: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान यहां कावास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. फाइटर प्लेन में भीषण आग लगने के कारण पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फाइटर प्लेन में लगी आग पर काबू पाया. वायुसेना ने बयान जारी कर कहा कि हादसे में पायलट सुरक्षित है.
भारतीय वायु सेना ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा, “बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, वायु सेना के मिग-29 लड़ाकू विमान में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट को विमान से उतरना पड़ा।” पायलट सुरक्षित है और किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।”
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी
मिग-29 लड़ाकू विमान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने फाइटर प्लेन को चारों तरफ से घेर लिया है और किसी को भी मौके पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. जिला कलेक्टर निशांत जैन और एसपी नरेंद्र सिंह मीना मौके के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि फाइटर जेट क्रैश हो गया है.
जोर की आवाज हुई, फिर आग लग गई
हादसा नगाणा थाना क्षेत्र के बांदरा पंचायत के एलानियो की ढाणी के पास हुआ. यहां सोमवार रात एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद विमान में आग लग गई. विमान को तेज आवाज के साथ गिरते और उसमें आग लगते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इसकी सूचना नगाणा थाने को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।
हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सोमवार रात बांद्रा गांव के बाहरी इलाके में विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब हम मौके पर पहुंचे तो विमान में आग लगी हुई थी.