रॉयल केनल क्लब पंचकूला द्वारा पशु पालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से मेगा डॉग शो का आयोजन 17 नवंबर को
रॉयल केनल क्लब पंचकूला द्वारा पशु पालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से मेगा डॉग शो का आयोजन 17 नवंबर को
डॉग शो में आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा दिखाए जाएंगे करतब
पंचकूला, 13 नवंबर 2024
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सैक्टर 3 में स्थापित किए हुए पेट एनिमल मेडिकल सेंटर द्वारा इस वर्ष का डॉग शो 17 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को इस डॉग शो से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस इस सेंटर में ही की गई। इस मौके विभाग ज़िला उपनिदेशक और डॉग सेंटर के इंचार्ज डॉ. रणजीत सिंह जादोन और रॉयल केनल क्लब पंचकूला के महासचिव सिकंदर सिंह ने बताया कि रॉयल केनल क्लब पंचकूला की सहभागिता से इस वर्ष यह 6वा डॉग शो करवाया जा रहा है, जिसमें पंचकूला के साथ-साथ पूरे ट्राईसिटी के डॉग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार डॉग शो में मुख्य अथिति के तौर पर श्याम सिंह राणा, कृषि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री शिरकत करेंगे, जो पेट हॉस्पिटल में पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे जिसके द्वारा पेट्स में विभिन्न प्रकार की आँखों की समस्याओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा पेट हॉस्पिटल में मिल सकेगी। उनके साथ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंद्रू और विभाग के महानिदेशक डॉ. लाल चंद रंगा विशेष अथिति के तौर पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी और रॉयल केनल क्लब पंचकूला ने विभाग के साथ 5 वर्ष के लिए ऐसे डॉग शो करवाने के लिए अनुबंध किया हुआ है, जिसके अन्तर्गत ही यह डॉग शो करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार भी यह डॉग शो सैक्टर 3 के सामने ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस डॉग शो के लिए पंजीकरण पेट हॉस्पिटल सेक्टर 3 में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शो में विभिन्न नस्लों के 400 से अधिक कुत्ते देखने को मिलेंगे। यहां डॉग प्रेमी विभिन्न प्रकार की प्रजाति देख पाएंगे।
विभाग के उपनिदेशक डॉ. रणजीत सिंह जादोन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि यह डॉग प्रेमियों को स्वदेशी नस्लों के बारे में जागरूक करने के लिए भी उपयोगी होगा। डॉग शो संबंधित जानकारी देते हुए रॉयल केनल क्लब पंचकूला के महासचिव सिकंदर सिंह ने बताया कि यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉग शो होगा, जहां विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा का कि शो में अनेकों डॉग प्रेमी वीआईपी मेहमानों और नौकरशाहों के आने की संभावनाएं है।
डॉ. रणजीत सिंह जादोन ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर यह डॉग शो आयोजित किया गया था, जिसको सभी डॉग प्रेमियों ने सराहा था। उन्होंने कहा कि इस बार आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा करतब भी दिखाए जाएंगे।
इस प्रेस वार्ता में पेट हॉस्पिटल से डॉ. अश्वनी, डॉ. देवेंद्र पुनिया, डॉ. तुषार, डॉ. वंदना, डॉ. प्रतीक और डॉ. अमनदीप भी शामिल रहे ।