मीडिया मंत्रा पी आर एंड एडवरटाइजिंग ने विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से रक्त दान कैंप लगाया

0

मीडिया मंत्रा पी आर एंड एडवरटाइजिंग ने विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से रक्त दान कैंप लगाया

जीरकपुर में हुआ 55 यूनिट्स रक्त एकत्र

जीरकपुर 24 नवंबर 2025: डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए मीडिया मंत्रा पी आर एंड एडवरटाइजिंग के मैनिजिंग डायरेक्टर मुकेश चौहान और मौरवी एस्ट्रो वास्तु बाय मोनिका कंबोज

द्वारा अपनी माता दिवंगत श्रीमती सुनीता देवी जी याद में जीरकपुर में मेट्रो स्टोर के सामने रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक, व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली के सहयोग से लगाया गया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर बाद 4 बजे तक चला।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि शाश्वत विश्वास, पवन गर्ग, राकेश गर्ग, संदीप परमार, डॉक्टर प्रेम नाथ बंसल व मोनिका कम्बोज, अनिका और डॉ कार्तिक के साथ अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में 60 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया 10 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 55 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल्स ने शिरकत करके रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और मैनिजिंग डायरेक्टर मुकेश चौहान ने भी अपनी माता जी की स्मृति में रक्तदान किया।

मुकेश चौहान, डायरेक्टर, मीडिया मंत्रा पी आर एंड एडवरटाइजिंग ने बताया की लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। उन्होंने रक्तदानियों और सहयोगिओं का भी दिल से आभार व्यक्त किया I

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *