महापौर कुलभूषण गोयल ने किया झूरीवाला और सेक्टर-23 डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण
 
                पंचकूला: महापौर कुलभूषण गोयल ने बुधवार को शहर में कूड़ा प्रबंधन और प्रोसेसिंग की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्षदों और अधिकारियों के साथ सबसे पहले झूरीवाला साइट का दौरा किया, जहां शहर का रोजाना कूड़ा एकत्र किया जाता है और उसके बाद अंबाला के पटवी प्लांट में भेजा जाता है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि पुराना कूड़ा पूरी तरह हटा दिया गया है और अब साइट पर केवल रोजाना का ताजा कूड़ा ही पहुंच रहा है, जिसे समय पर उठाकर प्रोसेसिंग के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी देखा कि कूड़े से प्लास्टिक, गत्ता और अन्य रिसाइक्लेबल सामान अलग किया जा रहा है।
महापौर गोयल ने संतोष जताते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कूड़े का रोजाना उठान और प्रोसेसिंग अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में कूड़े के ढेर न लगने पाएं और प्रोसेसिंग कार्य में और तेजी लाई जाए। इसके बाद महापौर ने सेक्टर-23 डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया, जहां पुराने कूड़े की प्रोसेसिंग का कार्य पूजा कंसुलेशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में इस कूड़े को निस्तारित करने के लिए दो बार टेंडर जारी किए गए। पहले टेंडर के तहत 3.10 लाख टन कूड़ा प्रोसेस किया जा चुका है, जबकि नए टेंडर के अनुसार 1.72 लाख टन कूड़ा निस्तारित किया जाना है। नए टेंडर में अब तक 45,000 टन कूड़ा प्रोसेस हो चुका है और शेष 1.25 लाख टन का कार्य जारी है। महापौर ने कहा कि अब बारिश का मौसम खत्म हो चुका है, इसलिए प्रोसेसिंग की गति बढ़ाई जानी चाहिए ताकि नागरिकों को पूरी तरह राहत मिल सके। पार्षद सोनिया सूद, रितु गोयल, उमेश सूद, सुखबीर सिंह पुनिया और अन्य पार्षदों ने कहा कि महापौर कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में सेक्टर-23 और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वर्षों पुरानी कूड़े की समस्या से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पुराने कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का सपना साकार हो रहा है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        