राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गांव झंझाड़ी के समीप हवेली होटल के पास स्थित शराब ठेके पर दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दोनों बदमाश पैदल आए और महज 10 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गनीमत रही कि पांच राउंड गोलियां चलने के बावजूद ठेके के किसी कर्मचारी को गोली नहीं लगी। हालांकि, ठेके के बाहर लगे शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही दो डीएसपी, सदर थाना पुलिस, एसटीएफ, और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल से गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के समय ठेके पर कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, और कुछ ग्राहक शराब खरीदने आए थे। अचानक हुई फायरिंग से सभी दहशत में आ गए।
डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में फिरौती या रंगदारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। फिर भी, पुलिस संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। वारदात के बाद ठेके को बंद करवा दिया गया। पुलिस की छह टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है, जो पुलिस के लिए अहम साक्ष्य साबित हो सकती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।