भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार का बड़ा एक्शन, फरीदकोट से DSP राजनपाल गिरफ्तार; किस मामले में फंसे अफसर साहब?

0

फरीदकोट। फरीदकोट में जिला पुलिस ने वैवाहिक विवाद की शिकायत में पीड़ित परिवार से एक लाख की रिश्वत वसूलने और खुद की शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को एक लाख की रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजनपाल (DSP Rajanpal Arrested) के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी राजनपाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत ली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया। इसके बाद विवाहिता के भाई कर्मतेज सिंह ने एक दिन पहले वीरवार को एसएसपी के पास डीएसपी राजनपाल के खिलाफ एक लाख रिश्वत वसूलने की शिकायत दे दी।

खुद के खिलाफ इस शिकायत की भनक मिलते ही डीएसपी राजनपाल ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह से संपर्क साधा और अपने खिलाफ हुई उक्त शिकायत को रफा-दफा करवाने के लिए उसे एक लाख रिश्वत देने का प्रयास किया।

रीडर ने तुरंत पूरे मामले की एसएसपी को जानकारी दी और उनकी हिदायत के बाद राजनपाल के खिलाफ थाना सिटी में भ्रष्टाचार रुको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर