हादसा या खुदकुशी? मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत पर सामने आया मुंबई पुलिस का पहला बयान, किया बड़ा खुलासा

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल मेहता नहीं रहे। अभिनेत्री के पिता की आज यानी 11 सितंबर को मौत हो गई। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। अनिल मेहता के निधन की खबर मिलते ही करीना कपूर, सैफ अली खान से लेकर अरबाज खान, अर्जुन कपूर सहित कई सितारे मलाइका के घर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस का भी अब अभिनेत्री के पिता की मौत पर पहला बयान सामने आया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, मलाइका के पिता अनिल मेहता की मौत प्रथम दृष्टया सुसाइड लग रही है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच, राज तिलक रोशन ने एएनआई से बातचीत में बताया कि अनिल मेहता की डेड बॉडी को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इसके बाद ही मौत की असल वजह के बारे में बताया जा सकेगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच-पड़ताल अभी भी जारी है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच, राज तिलक रोशन ने कहा- ‘अनिल मेहता (62) का आज शव मिला। वह छठी मंजिल पर रहते थे। हम आगे की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम यहां है। हम सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच कर रहे हैं। हमारी टीमें यहां हैं, फोरेंसिक टीमें भी यहां हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है। हम हर पहलू की विस्तार से जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हम आगे की जांच कर रहे हैं।’