‘उदयपुर फाइल्स’ के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, फिलहाल नहीं रिलीज होगी फिल्म

0

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya lal Murder Case) पर बनी ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) की रिलीजिंग पर सुनवाई की। कोर्ट ने फिलहाल फिल्म पर दखल देने से इनकार किया है और केंद्र सरकार के द्वारा गठित किए गए पैनल की रिपोर्ट आने तक फिल्म को रिलीज न करने का आदेश दिया है। इस मामले पर अब अगली सुनवाई 21 जुलाई निर्धारित है।

यह फिल्म टेलर कन्हैया लाल के जीवन पर आधारित है, जिनकी 2022 में हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल के मर्डर के आरोपी मोहम्मद जावेद ने भी फिल्म की रिलीजिंग पर आपत्ति जताई है। विवाद के बढ़ने की वजह से ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म के लिए रिव्यू पैनल तैयार किया है। इस कमेटी को सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर जल्द से जल्द आदेश देने का आदेश दिया है।

बता दें कि 12 जून 2022 को मोहम्मद रियाज और मोहम्मज गौस ने धारदार हथियार से कन्हैया लाल नाम के टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों ने वीडियो रिलीज करते हुए हत्या की वजह भी बताई थी। उनका कहना था कि पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसे कन्हैया ने भी समर्थन दिया था। इसलिए दोनों ने कन्हैया को जान से मार दिया।

फिल्म मेकर्स ने ‘उदयपुर फाइल्स’ को 11 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीजिंग पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले की जांच नेशनल जांच एजेंसी (NIA) कर रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर