आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, झारखंड से केरल जा रही टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग

0

आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. झारखंड से केरल जा रही टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भयंकर आग लगने से 2 डिब्बे जलकर राख हो गए. वहीं आग में झुलसने से एक यात्री की मौत हो गई है. हादसा अनाकापल्ली के इलामंचिली के पास हुआ. कोच में आग लगते ही यात्रियों ने चेन खींची और पायलट को आग लगने की सूचना दी. लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और यात्रियों को ट्रेन से उतरने को कहा.

अनाकापल्ली के SP तुहिन सिन्हा ने हादसे की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड की स्टील नगरी टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी कि अनाकापल्ली के पास हादसे का शिकार हो गई. एक कोच से अचानक धुंआ उठने लगा और आग भड़क गई, जिसे देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई और लोको पायलट को आग लगने की खबर दी. इस बीच आग ने दूसरे कोच को भी चपेट में ले लिया.

SP सिन्हा ने बताया कि दोनों कोच धू-धू कर जलने लगे, जिसे देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई. एक यात्री आग में झुलस गया और अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया. जांच में पता चला कि आग B-1 और M-2 कोच में लगी थी. दोनों कोच बुरी तरह जलकर राख हो गए हैं. लोको पायलट ने आग लगने की जानकारी रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारियों को दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कोच जल चुके थे.

बता दें कि मृतक की शिनाख्त विजयवाड़ा निवासी 70 साल चंद्रशेखर सुंदर के रूप में हुई, जो AC कोच B-1 में सफर कर रहे थे. वहीं आग में जलकर यात्रियों का सारा सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं हादसे का असर विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा जाने वाले रेल मार्ग पर पड़ा. इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोक दिया गया. साथ ही जले हुए कोच को हटाकर यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट करके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *