Punjab Police Transfer: पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन IPS सहित 97 अधिकारियों के तबादले; देखें लिस्ट

0

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन आईपीएस अधिकारियों समेत 94 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 65 डीएसपी शामिल हैं। इनमें वह डीएसपी भी शामिल है जो हाल ही में प्रमोट हुए थे लेकिन अभी तक उन्हें  पोस्टिंग नहीं दी गई थी।

वहीं आईपीएस रवजोत ग्रेवाल को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस और अश्विनी गोयल को एआईजी एएनटीएफ नियुक्त किया गया है। आईपीएस वतशाला गुप्ता को कमांडेंट 27वी  बटालियन पीएपी जालंधर लगाया गया है।

दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद लगातार फेरबदल चल रहा है। कुछ दिन पहले  9 जिलों के एसएसपी बदले थे। जबकि सभी विजिलेंस रेंज के एसएसपी के भी ट्रांसफर किए गए थे। वहीं, थानों की वर्किंग में सुधार के लिए दो साल से अधिक समय से थानों में जमे 192 मुंशियों का ट्रांसफर किया गया था। विजिलेंस प्रमुख का भी तबादला किया गया था।

पंजाब पुलिस ट्रांसफर, 58 से 89 तक नाम

बीती 11 मार्च को पंजाब (Punjab Transfers) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है। 177 नाम नायब तहसीलदार और 58 नाम तहसीलदारों के बाद दो आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों और अब एक बार फिर से कई अधिकारियों का तबादला किया गया था।

 

वहीं, इससे भी पहले भगवंत मान सरकार ने दो आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले के निर्देश दिए थे। दरअसल, पंजाब सरकार (Punjab Transfers) ने 2 आईपीएस व 14 पीपीएस अधिकारियों (Punjab PPS Transfers) के तबादले का आदेश देते हुए आईपीएस अधिकारियों में दयामा हरीश कुमार समेत सात पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब में लगाया गया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *