हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 13 HPS और 2 IPS का तबादला, देखें लिस्ट

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने IPS के साथ कई DSP भी बदले हैं. 2021 बैच के IPS मनप्रीत सिंह सूडान पंचकूला के DCP ट्रैफिक & क्राइम नियुक्त किए गए हैं.
हरियाणा सरकार ने HPS मुकेश कुमार को गुरुग्राम में ACP के पद नियुक्त किया है. HPS राकेश कुमार को ACP पंचकूला नियुक्त किया गया है. राकेश कुमार को डीएसपी के पद पदोन्नति दी गई है. HPS विषणु प्रसाद को ACP फरीदाबाद से एसीपी गुरुग्राम ट्रांसफर किया गया है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now