हरियाणा प्रशासन में बड़ा फेरबदल: IAS, IPS और HCS समेत 90 अधिकारियों का ट्रांसफर, पंकज नैन बने CMO के स्पेशल ऑफिसर

0

 हरियाणा सरकार ने मंगलवार को देर रात प्रशासन व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों और अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसमें 12 आईएएस, 11 आईपीएस और 67 एचसीएस शामिल हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यकाल की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन का प्रमोशन करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि पंकज नैन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं।

 

 

पंकज नैन समेत 11 आईपीएस का प्रमोशन

अब आईपीएस पंकज नैन सीएम नायब सैनी के कार्यालय मे विशेष अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही 11 आईपीएस का भी प्रमोशन के साथ नई पोस्टिंग की गई है। बता दें कि यह आदेश हरियाणा सीएमओ की ओर से जारी किए गए हैं।

79 IAS और HCS अधिकारियों के भी तबादले

आईपीएस के अलावा सरकार ने 79 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनका ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची जारी की गई है। इस सूची में सीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

इसके अलावा 2001 बैच के अधिकारी आईएएस अमनीत पी कुमार मत्स्य विभाग का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरियाणा सरकार की इस सूची में कई बड़े अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। बता दें कि मंगलवार, 4 फरवरी को हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा की गई है। इसमें प्रदेश के 35 निकायों में 2 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। इसके 10 दिन बाद 12 मार्च को चुनाव के नतीजों की भी घोषणा की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *