चंडीगढ़ के दरिया इलाके में बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की 2500 से अधिक पेटियां बरामद; गोदाम को किया गया सील।

चंडीगढ़ के दरिया में बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब की 2500 से अधिक पेटियां बरामद, गोदाम सील
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 11 जुलाई 2025:
चंडीगढ़ के दरिया इलाके में आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक गोदाम से अवैध शराब की 2500 से अधिक पेटियां बरामद की गई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी देर रात की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में बिना परमिट रखी गई शराब का खुलासा हुआ।
आईटीसी प्रदीप रावल ने बताया कि टीम को पहले से ही इनपुट मिला था कि दरिया क्षेत्र के एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब एकत्रित की गई है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा गया। मौके से विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद की गईं, जिनकी संख्या 2500 से अधिक है। फिलहाल गिनती और ब्रांड की जांच जारी है।
गोदाम से मिली अहम जानकारियां:
सभी पेटियां बिना वैध परमिट के रखी गई थीं
किसी भी प्रकार का कर या बिल दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे
गोदाम को फिलहाल सील कर दिया गया है