Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर हेमा मालिनी ने संगम में किया पवित्र स्नान, बोलीं- ‘ये मेरा सौभाग्य है’

0

 हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेला पहुंचीं। उन्होंने बुधवार को मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। महाकुंभ पहुंचकर और पवित्र स्नान कर अभिनेत्री ने इसे अपना सौभाग्यशाली अवसर बताया। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।

न्यूज एजेंसी ANI द्वार जारी वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा- ‘ये मेरा सौभाग्य है जो मुझे यहां इतने बड़े अवसर पर महा स्नान अवसर मिला… बहुत ही अच्छा लगा है। इतने करोड़ों लोग आए हुए हैं और मुझे भी यहां स्नान का स्थान मिला।

बता दें, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में दूसरा शाही स्नान होना था। इसी बीच रात करीब 1 बजे मेले में भगदड़ मच गई। मौनी अमावस्या के लिए महाकुंभ में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है जिसके चलते भगदड़ की घटना हुई। अब तक इस हादसे में 14 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारी भीड़ और दुर्घटना के चलते बुधवार को अमृत स्नान भी रद्द कर दिया था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर