मॉलीवुड पर राधिका सरतकुमार का बड़ा आरोप- वैनिटी वैन में थे हिडेन कैमरे, एक्ट्रेसेस की होती थी गंदी रिकॉर्डिंग
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमेटी रिपोर्ट के तहत आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। कई एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है। अब साउथ (तमिल) की फेमस एक्ट्रेस, जो हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, वो सामने आई हैं और एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो एक बार केरल में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं, जहां उन्हें पता चला कि वैनिटी वैन में छिपे हुए कैमरे लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि क्रू मेंबर चुपके से वैनिटी वैन में कपड़े बदलती महिलाओं को रिकॉर्ड करते थे और उसका डेटाबेस भी रखते थे।
Radikaa Sarathkumar ने एशियानेट न्यूज के नमस्ते केरला को बताया, ‘जब मैं केरल में एक सेट पर थी तो मैंने देखा कि लोग एक साथ इकट्ठे हुए थे और किसी चीज पर हंस रहे थे। जब मैं वहां से गुजरी तो मैंने देखा कि वे एक वीडियो देख रहे थे। मैंने एक क्रू मेंबर को बुलाया और उससे पूछा कि वे क्या देख रहे थे। मुझे बताया गया कि वैनिटी वैन में कैमरे लगे थे और उसी से कपड़े बदलती महिलाओं की फुटेज कैप्चर की गई थी। मुझे बताया गया कि आप बस कलाकार का नाम टाइप करें और आपको उनके कपड़े बदलते हुए वीडियो मिल जाएंगे। मैंने वीडियो देखा।’
हालांकि, 62 साल की एक्ट्रेस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह घटना कहां हुई। उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऊपर की ओर देखकर थूकेंगे तो यह हमारे चेहरे पर ही गिरेगा। इसलिए मैं नाम नहीं लेना चाहती।’