
लोकहित सेवा समिति द्वारा सावित्री चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, लिवासा मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल मोहाली तथा डेराबस्सी अस्पताल के सहयोग से शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव सिंह तथा शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस सावित्री ग्रीन 1 सोसायटी के क्लब हाउस में सेवा कार्यों को समर्पित मनाया गया.
समिति की प्रवक्ता मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि सादे श्रद्धांजलि समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह राजीव शर्मा मुख्यातिथि, पार्षद यादविंदर शर्मा, मोहाली जिला विख्यात समाजसेवी मुकेश गाँधी तथा सावित्री ग्रीन 1 रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान कर्मवीर सिंह विशेष अतिथियों ने शहीदों को माल्यार्पण एवं पुष्प भेंट करके शहीदों को समर्पित एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कैंप का शुभारम्भ किया. समिति की वरिष्ठ स्वयंसेविकाओं डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा तथा कुसुम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत तथा जलपान का प्रबंध किया. कैंप के दौरान हड्डियों, जनरल मेडिसिन, आँखों तथा दाँतों के विशेषज्ञ डॉक्टरों डा.कृतिका, डा. उमर, डा. हरप्रीत तथा मनीष द्वारा 140 से अधिक रोगियों की जांच के अलावा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हियरिंग टैस्ट तथा आधुनिक मशीन द्वारा आँखों के मुफ्त टैस्ट किये गये. शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु आयोजित इस कैंप में 63 महिलाओं एवं पुरुषों ने कैंप में पहुंचकर आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया. इनमें 17 आयुष्मान कार्ड, 21 आभा कार्ड, 3 ई – श्रम कार्ड तथा 22 वोटर कार्ड बनाया जाना शामिल हैँ. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, नवप्रीत कौर, मीनाक्षी बंसल, कुसुम शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, सोनी धीमान, करमबीर बेदी, संदीप सिंह, ऋचा गुप्ता, राजीव शर्मा, मुकेश गाँधी, यादविंदर शर्मा, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.