लोकहित सेवा समिति द्वारा लिवासा मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल मोहाली, वेलकेयर पाथ लैब ढकोली तथा समाजसेवी दीक्षित सिंगला के सहयोग से रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में विशाल हैल्थ चैकअप कैंप तथा आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनाने के कैंप का सफल आयोजन किया.

 

समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्यातिथि मुकेश गाँधी ने रामनवमी पर्व को बुराईयों पर अच्छाइयों की जीत का त्यौहार बताते हुये आज के मौजूदा समय की नजाकत को देखते हुये पर्यावरण को बढ़ावा देने, जल संरक्षण के महत्व तथा भविष्य में जल स्वच्छता पर निर्भरता तथा बरसाती पानी को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया, विशेष अतिथि पार्षद नेहा शर्मा तथा भाजपा जिला मोहाली युवा मोर्चा के पूर्व प्रधान निर्मल सिंह निम्मा ने आज भाजपा के स्थापना दिवस की चर्चा करते हुये भाजपा को विश्व की सबसे शक्तिशाली तथा विश्वासनीय पार्टी बताया. समिति की वरिष्ठ स्वयंसेविकाओं प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल तथा ज्योति सिंगला ने अतिथियों का स्वागत, जलपान का प्रबंध तथा कैंप की देखरेख का रोल निभाया. कैंप के दौरान जनरल मेडिसिन डॉक्टर हिमानी, पुल्मोलॉजीस्ट (साँस की बीमारी ) के डॉक्टर कृतार्थ, आँखों की विशेषज्ञ रूबी तथा दाँतों की विशेषज्ञ डा.कृति तथा योगेश द्वारा 150 से अधिक रोगियों की जांच के अलावा गुरनाम सिंह की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, पीलिया रोग की जांच तथा आधुनिक मशीन द्वारा आँखों के मुफ्त टैस्ट किये गये. भगवान श्री राम को समर्पित इस कैंप में 114 महिलाओं एवं पुरुषों ने आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया. इनमें 25 आयुष्मान कार्ड, 43 आभा कार्ड, 5 ई – श्रम कार्ड तथा 41 वोटर कार्ड बनाया जाना शामिल हैँ. कैंप में शामिल होने वालों में शिव सेना टकशाली जिला प्रधान राजन, नई किरण की प्रधान काजल गुप्ता, हाईलैंड सोसायटी से रमेश लोंगिया तथा कुलवंत सिंह उल्लेखनीय रहे. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, विनोद झाम्ब, मीनाक्षी बंसल, नवल अरोड़ा, भावना चौधरी, ज्योति सिंगला, नेहा शर्मा, मुकेश गाँधी,निर्मल सिंह निम्मा, ऋचा गुप्ता, दीक्षित सिंगला, अर्चित,

गुरनाम सिंह, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *