लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विद्यार्थियों के आयुष्मान भारत आभा कार्ड बनाने हेतु सरकारी प्राइमरी स्कूल पीरमुछल्ला में विशेष कैंप का आयोजन किया गया.
समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप में विद्यार्थियों के अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों हेतु जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिए आयुष्मान भारत आभा कार्ड भी बनाये गये. इस कैंप में मौके पर ही 180 महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 167 आभा आयुष्मान कार्ड एवं 13 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका गिल, संजीव चौधरी, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत , भावना चौधरी, सोमा राणा , सीमा शर्मा, हरजीत कौर, सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार का सराहनीय योगदान रहा.