लोकहित सेवा समिति द्वारा महिला संकीर्तन मंडली ढकोली के सहयोग से श्री शिव मन्दिर रेलवे फाटक ढकोली में वृन्दावन धाम से आए विख्यात कथावाचक श्री श्री 1008 योगी हितेश्वरनाथ मिश्रा महामंडलेश्वर के सानिध्य में चलने वाली सात दिवसीय भागवत कथा का आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया।
लोकहित सेवा समिति द्वारा महिला संकीर्तन मंडली ढकोली के सहयोग से श्री शिव मन्दिर रेलवे फाटक ढकोली में वृन्दावन धाम से आए विख्यात कथावाचक श्री श्री 1008 योगी हितेश्वरनाथ मिश्रा महामंडलेश्वर के सानिध्य में चलने वाली सात दिवसीय भागवत कथा का आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया।
आज भागवत कथा के मुख्य यजमान समाजसेविका भावना चौधरी तथा समाज सेवक संजीव चौधरी ने गणेश पूजा करवाकर तथा कलश यात्रा में श्रीमद भागवत तथा मुख्य कलश सिर पर रखकर पैदल यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का विधिवत रूप से शुभ आरम्भ करवाया। समिति की प्रवक्ता सीमा माथुर ने बताया कि भव्य कलश यात्रा गुलमोहर एवेन्यू सोसायटी के मन्दिर से प्रधान शिया शर्मा ने रवाना की तथा ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा श्री शिव मन्दिर रेलवे फाटक पर समाप्त हुई। महिलाओं एवम् पुरुषों ने महामंडलेश्वर
योगी हितेश्वरनाथ मिश्रा के साथ ढोल की थाप पर नाच नाचकर समा बांध दिया। कलश यात्रा को सफल बनाने में बलवीर राजपूत, जे.आर शर्मा, नवीन मनचंदा, अशोक जिंदल, के.आर सोखल , सतीश भारद्वाज, अलका शर्मा, रश्मि, भावना चौधरी, संजीव चौधरी, शिया शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा तथा आशु शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।