लोकहित सेवा समिति द्वारा महिला संकीर्तन मंडली ढकोली के सहयोग से पित्तर पक्ष में देश की अखंडता एवं पितरों की शान्ति हेतु श्री शिव मन्दिर रेलवे फाटक में आयोजित

0

 

लोकहित सेवा समिति द्वारा महिला संकीर्तन मंडली ढकोली के सहयोग से पित्तर पक्ष में देश की अखंडता एवं पितरों की शान्ति हेतु श्री शिव मन्दिर रेलवे फाटक में आयोजित की गई श्रीमद् भागवत कथा सात दिन तक चलने के पश्चात बड़े ही सद्भावना के साथ संपन्न कराई गई।

 

कथा के आज आठवें दिन मन्दिर में मुख्य यजमान भावना चौधरी तथा संजीव चौधरी द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न कराने उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जिंदल, महासचिव बलवीर राजपूत, वरिष्ठ सदस्या अलका शर्मा, जनकराज शर्मा द्वारा वृन्दावन धाम से विशेष रूप से अपनी टीम के साथ पहुंचे राष्ट्रीय संत कथावाचक महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ मिश्रा का साथ दिन तक भागवत कथा करने एवम् हवन यज्ञ सम्पन्न कराने हेतु सम्मान किया गया। सात दिन तक चली श्रीमद् भागवत कथा को आयोजित करने में अनुज अग्रवाल, मुकेश गांधी, मानविंदर राणा टोनी, अशोक जिंदल, विमल गुप्ता, विजय गोयल,भावना चौधरी, संजीव चौधरी, नवीन मनचंदा, सतीश भारद्वाज, जे.आर शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, आशु शर्मा, अलका शर्मा, किरण मल्होत्रा, बलवीर राजपूत तथा शिया शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *