Lok Sabha Election 20024: राहुल और प्रियंका गांधी जाएंगे अयोध्या, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ये विश्वास करने लायक नहीं

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। देशभर के कई जिलों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए मुरादाबाद जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भाई और बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं। जब इनकी सरकार थी तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फलस्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं, तब कहते हैं कि राम तो सबके हैं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now