लो फिर चल गई कैंची, रिलीज से पहले सेंसर के निशाने पर Chhaava, अब इस शब्द पर जताई आपत्ति
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/11_02_2025-cbfc_cuts_on_chhaava_23882381-1024x576.webp)
Chhaava: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा की रिलीज का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में मूवी का एक गाना भी मेकर्स ने जारी किया था जिसे ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस सब के बीच मेकर्स के लिए एक मुसिबत सामने आ गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने छावा में कुछ बदलाव करने की सलाह मेकर्स को दी है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ डायलॉग और सीन को बदलने या म्यूट करने का मेकर्स से अनुरोध किया है। खबरों के मुताबिक, सबसे बड़ा बदलाव छावा में फिल्माए शब्द ‘हरा*****’ में किया जाने वाला है। इस शब्द को म्यूट कर दिया है। सेंसर बोर्ड के अनुसार ऐसा करने से आने वाले समय में फिल्म को किसी तरह के विवाद का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा पिक्चर में एक डायलॉग है जिसमें कहा गया है- ‘मुगल सल्तनत का जहर’ जिसको अब ‘उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे’ में बदल दिया गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now