बच गई जान: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्राला, पुल की रेलिंग तोड़ हवा में लटका, कीरतपुर के पास हादसा

चंडीगढ़- मनाली हाईवे पर कीरतपुर साहिब के पास सोमवार सुबह हादसा हो गया। यहां एक ट्राला बेकाबू होकर हाईवे पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर हवा में लटक गया। गनीमत रही की ट्राला पानी में नहीं गिरा। ट्राला लोहे के बने पुल की वजह से पानी में गिरने से बच गया।
हादसा इतना भयंकर था कि ट्राले का अगला हिस्सा (कैबिन) लोहे के पुल के बीचों बीच फंस गया और चालक को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ ट्राले में चालक ही ही था। चालक को अंदरूनी चोटें आई हैं। ट्राले में छोटी गाड़ियां लोड थी। ट्राला महाराष्ट्र के पुणे से हिमाचल प्रदेश के मंडी जा रहा था।
ट्राला के ड्राइवर सतीश मीणा ने बताया कि वह महाराष्ट्र पुणे से स्कॉर्पियो गाड़ियों की डिलीवरी देने के लिए हिमाचल के मंडी जा रहा था। जब वह कीरतपुर साहिब के नजदीक पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद ट्राला बेकाबू होकर नहर के पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गया। लोहे का पुल होने के कारण ट्राला दोनों पुलों के बीच फंस गया। चालक ने मुश्किल से बाहर निकला। चालक ने अपने मालिक को घटना की जानकारी दी।
महाराष्ट्र पुणे से ट्राला मलिक पहुंच रहे हैं। इस दौरान ट्राला चालक की मदद करने के लिए जहां स्थानीय लोग पहुंचे। वहीं पंजाब पलिस ने भी मदद की। ट्राला चालक ने बताया कि ट्राला में 6 नई स्कॉर्पियो गाड़ियां भरी हैं, जिनका काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे एएसआई इंदर सिंह ने बताया कि ट्राला चालक सुरक्षित है। जल्द ही ट्राला को बाहर निकाला जाएगा।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now