Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय की बहन ने सीएम सैनी से लगाई न्याय की गुहार, बोली- ‘भाई के हत्यारे का सिर चाहिए’

0

Pahalgam Terror Attack: दो दिनों से देश में गूंज रही हैं, पहलगाम में चली आतंकवादियों की गोली की आवाजें और रोते बिलखते परिजनों की चीखें। लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल है। सवाल है कि जहां इतने पर्यटक मौजूद थे, वहां सेना के जवान क्यों नहीं थे? इसी तरह करनाल की सड़कों पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहनों की चीखें गूंज रही हैं, जिसका सवाल है कि जब आतंकवादी हमला हुआ, तब कोई उन्हें बचाने क्यों नहीं आया? सवाल है कि उसका भाई गोली लगने के बाद डेढ़ घंटे तक जिंदा था, लेकिन किसी ने क्यों नहीं बचाया? ये एक बहन के सीएम से सवाल थे।

 

 

करनाल में गूंजी एक बहन की चीखें
दरअसल बीती रात जब लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शव उनके घर पर पहुंचा, तो सीएम सैनी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान विनय नरवाल की बहन सृष्टि से सीएम ने मुलाकात की। बहन ने बिलखते हुए सीएम से मुलाकात की। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मुलाकात के समय सृष्टि बिलखते हुए सीएम सैनी से गुहार लगाई कि ‘मैं चाहती हूं वो आतंकी जिंदा न रहे, जिसने मेरे भाई को मारा है, मुझे उसका सिर चाहिए। इस पर सीएम ने सृष्टि को आश्वासन दिलाया कि जिसने उसके भाई को मारा है, वो जरूर मरेगा, न्याय जरूर मिलेगा।’

 

 

सीएम सैनी ने दिया आश्वासन
वहीं सीएम सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ‘जिसने भी ये हमला किया है, उसने मानवता पर हमला किया है। इन आतंकवादियों के खिलाफ सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि कोई भी ऐसा कुकृत्य करने की सोच भी नहीं पाएगा। हरियाणा सरकार शहीद परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता से मामले को देख रही है और इसके लिए कड़े एक्शन लिए जाएंगे।’

 

 

‘तीर्थ यात्राओं पर नहीं पड़ेगा असर’
कश्मीर से पर्यटकों के भागने को लेकर सीएम से सवाल किया गया, तो सीएम बोले कि कुछ ताकतें नहीं चाहती हैं कि कश्मीर तरक्की करे। हालांकि वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे। अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्राओं पर इस हमले का कोई असर नहीं पड़ेगा। हमले जैसी कायराना हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएम ने लेफ्टिनेंट की पत्नी के साहस की सराहना करते हुए कहा कि ‘मैं आपके जज्बे को साधुवाद देता हूं, जिस तरह उसने गोलियों के बीच अकेले मोर्चा संभाला। इस हमले में मारे गए सभी लोगों को न्याय जरूर मिलेगा और वो नयाय ऐसा होगा, जो इतिहास में दर्ज किया जाएगा।’

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *