Haryana: पट्टेदार किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक, युवाओं-महिलाओं के लिए भी हरियाणा सरकार का एलान
हरियाणा सरकार ने युवाओं और किसानों के लिए मंगलवार को बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पट्टेदारों को जमीन का मालिकाना हक देने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पट्टे पर जमीन ली है, वह लंबे समय से मालिकाना हक पाने की मांग कर रहे थे। सरकार ने इसे मंजूरी देते हुए बिल को विधेयक में पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास की चर्चा की गई।
विधानसभा में विधेयक पारित होने के बाद विवादित जमीनों को वैध रूप से किसानों और ग्रामीणों के नाम करने का रास्ता खुल गया है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय 5 मार्च 2024 को कैबिनेट मीटिंग में शामलात भूमि को 20 साल पहले पट्टे पर लेने वाले किसानों को मालिकाना हक देने के लिए निर्णय लिया था। अब विधेयक पास होने से इस पर भी मुहर लग गई है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं और महिलाओं के लिए भी बड़ा एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपए देने का वायदा हम धीरे धीरे पूरा करने का काम करेंगे। हमारे लिए संकल्प पत्र वचन पत्र है इसको हम पूरा करेंगे। उन्होंने CET पास युवा जिनकी हरियाणा सरकार में नौकरी नहीं लग पाए उनको दो साल तक 9 हजार रुपए देने का भी एलान किया।