सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी के घर पधारी ‘लक्ष्मी’, फैंस ने दी ढेर सारी बधाइयां

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो समय आ ही गया। जी हां कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही कपल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं सोशल मीडिया पर तमाम लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शुभकामनाएं दे रहे हैं। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में सात फेरे लिए थे। इस साल की शुरुआत में कियारा आडवाणी ने बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस बीच अब कपल ने अपने फैंस को गुड न्यूज दे दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची का जन्म मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी से हुआ। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ और कियारा ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया है कि वे पैरेंट्स बन चुके हैं। लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि कुछ देर बाद दोनों इसे ऑफिशियल करेंगे। इस बीच फैंस लगातार इंस्टाग्राम पर कियारा और सिद्धार्थ पर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों को बहुत बहुत बधाइयां।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह घर में लक्ष्मी जी आई है।’
बताते चलें कि कियारा और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए, धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2023 में कियारा और सिद्धार्थ ने राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की थी। मालूम हो कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म शेरशाह में जबरदस्त एक्टिंग की थी। कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाली हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी जल्द रिलीज होगी।