चंडीगढ़ कोर्ट में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंडः एडवोकेट जॉनी के खिलाफ FIR का विरोध; बोले-बिना बार एसोसिएशन को बताए की रेड

चंडीगढ़ सेक्टर-43 स्थित जिला कोर्ट में आज मंगलवार को वकील वर्क सस्पेंड पर हैं। वकील पुलिस स्टेशन-31 में एडवोकेट जॉनी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को लेकर विरोध कर रहे हैं। इसको वकीलों ने एकतरफा और अनुचित करार दिया है। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने बार एसोसिएशन को बिना सूचित किए उनके घर पर रेड की, जो नियमों के खिलाफ है।
एडवोकेट जॉनी ने बताया कि गांव बुड़ैल के कुछ लोग दो दिन पहले गांव फायदा में स्थित अपनी जमीन पर गए थे, जहां कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जॉनी ने कहा कि वह झगड़ा छुड़वाने के लिए पहुंचे थे, जिसका वीडियो भी मौजूद है, लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी।
पुलिस रेड पर उठाए सवाल
एडवोकेट जॉनी ने कहा पुलिस बिना बार एसोसिएशन को सूचित किए मेरे घर रेड करने पहुंची। नियमों के अनुसार, किसी वकील के खिलाफ कार्रवाई से पहले बार को जानकारी देना अनिवार्य होता है। जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो पुलिस ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि मैं एडवोकेट हूं
एडवोकेट जॉनी ने साफ कहा कि जब तक पुलिस उनके खिलाफ की गई झूठी एफआईआर को वापस नहीं लेती और गलत तरीके से की गई कार्रवाई पर जवाब नहीं देती, तब तक उनका और वकीलों का विरोध जारी रहेगा।
बार एसोसिएशन बोली- पुलिस की कार्रवाई अनुचित
वहीं चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने कहा कि यह मामला केवल एडवोकेट जॉनी का नहीं, बल्कि पूरे वकील समाज की गरिमा से जुड़ा है। बार को नजरअंदाज कर वकील के घर रेड करना अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।