मां वैष्णो देवी मार्ग पर फिर हुआ भूस्खलन, 6 घंटे बंद रहा बैटरी कार मार्ग; धुंध के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बाधित

कटड़ा। रविवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारू रही। हालांकि, बीते शनिवार देर रात करीब 12:00 महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग के हिमकोटी क्षेत्र में एकाएक भूस्खलन हो गया, जिसके कारण मार्ग पर बने टिन शेड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
जब हादसा पेश आया उस समय श्रद्धालु श्रद्धा के साथ भवन की ओर आ जा रहे थे, गनीमत यह रही की गुजर रहे श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। भूस्खलन की सूचना मिलते ही श्राइन बोर्ड प्रशासन में इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही स्थगित कर दी और मार्ग को बंद कर दिया।
इसी बीच जेसीबी मशीन के साथ ही श्राइन बोर्ड कर्मचारियों ने मार्ग को साफ किया और रविवार सुबह निरीक्षण के बाद करीब 6:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग खोल दिया गया। जिसको लेकर श्रद्धालुओं में राहत की सांस ली। रविवार को दिनभर श्रद्धालु जोश के साथ वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए। दिनभर मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा। जिसके कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थापित रही।
दूसरी ओर आसमान पर सूर्य देव तथा बादलों का लुका छुपी का खेल दिन भर जारी रहा। हालांकि, जिस तरह से मौसम के तेवर बने हुए हैं, जल्द ही श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवाओं के साथ ही बैटरी कार सेवा तथा मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाट के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा निरंतर उपलब्ध होते रही और श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान इन सेवाओं का लाभ उठाया।
फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारु है और श्रद्धालु अपने स्वजनों व साथियों के साथ दिनभर भवन की ओर रवाना होते रहे। बीते 26 जुलाई को 24427 से श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी, तो वहीं 27 जुलाई यानी रविवार दोपहर 1:00 बजे तक करीब 13400 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।