तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद का यूपी में असर, लखनऊ के इस मंदिर में बाहर के प्रसाद पर लगा बैन

0

तिरुपति का लड्डू विवाद के बीच अब यूपी के लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाज़ार से ख़रीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है. तिरुपति लड्डू विवाद के बाद मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यगिरि ने बाहर से लाए गए प्रसाद को मंदिर में चढ़ाने पर रोक लगा दी है. इस बारे में महंत दिव्यगिरि ने बकायदा सूचना जारी कर कहा है कि भक्त अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखे मेवे ही गर्भगृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें, यह व्यवस्था सोमवार सुबह से लागू होगी.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद से सियासत भी गरमा चुकी है. इस विवाद पर अब समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव का एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी के खाने में हो रही मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे संवेदनशील मामले की जांच होनी चाहिए. डिंपल यादव ने कहा कि हमने वृंदावन में भी ऐसी ही घटना के बारे में सुना है. उन्होंने कहा मिलावटी अनाज, मिलावटी तेल और घी के रूप में मिलावटी खाद्य पदार्थ समाज के हर वर्ग तक पहुंच चुके हैं.”

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले को लेकर हर कोई सवाल उठा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि प्रसाद में मिलावट कर हिंदुओं की आस्था से छेड़छाड़ की गई है. रिपोर्ट में जब इस बात का खुलासा हुआ, तो लोग हैरान हैं कि आखिर ये आग लगी कहां से, कैसे पता चला कि लड्डू में चर्बी वाला घी मिलाया जा रहा है.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *