Kolkata Rape Case Update: कोलकाता के जिस हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर का हुआ था रेप वहां के 200 स्टाफ का हुआ ट्रांसफर

0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है. आज देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA की अपील पर सभी OPD बंद हैं. इस बीच कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिला है. कई डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का ट्रांसफर कर दिया गया है.

आरजी कर अस्पताल के 10 डॉक्टरों और 190 नर्सिंग स्टाफ का ट्रांसफर किया गया. कहा जा रहा है कि 14 और 15 अगस्त की रात को जो हंगामा हुआ था उसके बाद से नर्सिंग स्टाफ भी स्ट्राइक पर चले गए थे और प्रिंसिपल के खिलाफ उन्होंने माहौल बनाया था. वहीं, 32 डॉक्टर दूसरे अस्पताल से आरजी कर अस्पताल बुलाए गए हैं. ये सभी डॉक्टर कोलकता से बाहर के हैं.

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि जो डॉक्टर इस पूरे मुहिम को सपोर्ट कर रहे हैं उनका ट्रांसफर किया गया है. वहीं, इस सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस और सीबीआई एक्शन में है. अस्पताल में गुंडागर्दी मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है और सीबीआई ने भी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. केंद्रीय एजेंसी आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बाद अब सुरक्षा गार्डों के बयान दर्ज कर रही है. वो गार्ड्स जो वारदात वाली रात अस्पताल में तैनात से उससे पूछताछ कर रही है.

सीबीआई पिछले 3 दिनों में पीड़िता के परिवार समेत 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. सूत्रों की माने तो सीबीआई ने 30 से 35 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में मृतक के कुछ दोस्त भी शामिल है. ये वो दोस्त है जिनके नाम पीड़ित परिवार को CBI ने दिए है. CBI अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और स्टूडेंट को समन कर रही है. उसके रडार पर अस्पताल के कुछ गार्ड और कोलकाता पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी हैं. सीबीआई ने वारदात की जगह पर आरोपी के साथ सीन रीक्रिएट भी किया.

सीबीआई ने RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से कई सवाल पूछे हैं. सीबीआई सूत्रों की मानें तो संदीप घोष से घटना के दिन की उनकी मवमेंट के बारे में पूछताछ हुई. वारदात के अगले दिन के घटनाक्रम से जुड़े सवाल पूछे गए. सीबीआई की टीम संदीप घोष से घटना वाले दिन और उसके बाद की कॉल डिटेल्स से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *