किेशन लाल शर्मा ने आरएसएस में ही फोडा बम, कई आरएसएस नेताजी को घेरा कहीं आरएसएस की आपसी जंग बाहर तो नहीं आ रही

0

जालंधर। भाजपा नेता व आरएसएस में अपनी जिंदगी का लंबा वक्त बिताने वाले किशन लाल डंडा लेकर आरएसएस के कई नेताओं के पीछे पड गए हैं। आरएसएस के चंद नेताओं को चाटुकार व संविधान बदलने वाला करार दे रहे हैं।

किशन लाल शर्मा का कहना है कि कुछ लोग माल खा रहे हैं खून पी रहें हैं। एक मुख्य आरएसएस नेता तो गंजा कहा और कहा कि ऐसे लोगों ने धंधा बना रखा है।

किशन लाल ने कहा कि वह 40 साल से लगातार संघ को जीवन समर्पित किया है।

किशन लाल शर्मा ने खुलासा किया कि आरएसएस जगदीश गगनेजा की हत्या के बाद हत्यारे पीएपी में घुस गए थे, यह बात पूर्व विधायक केडी भंडारी और डॉ. विनीत शर्मा ने उसके साथ सांझा की।

पंजाब में आरएसएस को खत्म करने की कोशिश संघ वाले ही कर रहे हैं। मैं विजय गुलाटी को संघ चालक नहीं मानता। विजय गुलाटी जालंधर के आरएसएस प्रमुख हैं। सु़शील सैनी मेरे को आरएसएस स्वंयसेवक नहीं मानते। उनहोंने संघ स्थान पर गाली भी निकाली।

आरएसएस के प्रमुख विजय गुलाटी पर गंभीर आरोप लगाए। शाखा में आकर गुलाटी आदरणीय बलराज गुप्ता जी के बारे में गलत बोला और माफी भी मांगी। प्रांत प्रचारक पर भी तीखा प्रहार कर किशन लाल ने आरएसएस की अंदरूनी विचारधारा और राजनीति को सड़क पर ला दिया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *