Kisan Andolan: उसी दिन संसद चल देते तो निपट जाता… बांग्लादेश का जिक्र कर राकेश टिकैत ने ये क्या कहा
किसान नेता राकेश टिकैत ने बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया. एक टीवी चैनल से बात करते हुए मेरठ में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 15 साल से जो आदमी सत्ता पर काबिज है, विपक्ष के नेता सब जेलों में बंद हैं तो यही हाल होता है. यही हाल यहां होगा. टिकैत ने कहा कि ये ढूंढे नहीं मिलेंगे. जनता बहुत गुस्से में है. ये तो उस दिन जब ट्रैक्टर ले गए दिल्ली में तो उन्होंने बहका गया कि लाल किले पर चलिए. उस दिन पार्लियामेंट की तरफ कूच कर देते वो तो 26 जनवरी थी. नहीं तो, 25 लाख आदमी थे उसी दिन सारा केस उसी दिन निपट जाता. चूक रह गई.
एक सवाल पर टिकैत ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अब तैयारी है जनता की चिंता न करो… होगा जरूर. तैयार बैठे हैं.’
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now