किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर महापंचायत में पहुची विनेश फोगाट: किसान नेताओं ने मंच पर किया सम्मानित
पंजाब के किसान और किसान नेता अपनी मांगों को दिल्ली कूच करने के लिए पिछले कई महिनों ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहें है। किसानों के इस आंदोलन को आज यानि शनिवार को पूरे 200 दिन हो चुके हैं। इसको लेकर यहां एक समारोह रखा गया। इस समारोह में पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई हुईं पहलवान विनेश फोगाट आज शमिल हुईं हैं। यहां किसान नेताओं ने मंच पर उनको सम्मानित किया। किसानों की तरफ से आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर यहां कार्यक्रम रखा गया था। इसके बाद विनेश फोगाट खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगी।
इस मौके पर विनेश फोगाट ने कहा- ”आज किसानों को यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।” विनेश ने आगे कहा- ”मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। इसे हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”