Punjab News: खन्ना से अपहृत बच्चा 24 घंटे में बरामद, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर; दो गिरफ्तार, पुलिस को भी लगी गोली

0

पटियाला। लुधियाना जिले के खन्ना-मालेरकोटला रोड स्थित गांव सीहां दौद से अपहृत सात साल के भवकीरत सिंह को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही नाभा रोड स्थित मंडौड़ इलाके से बरामद कर लिया। बच्चे की बरामदगी के दौरान पुलिस और अपहर्ताओं में हुई मुठभेड़ में एक अपहर्ता की मौत हो गई, जबकि दो को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

इस मुठभेड़ में सिपाही रूपिंदर सिंह, होमगार्ड जवान शिवजी गिरी व बलजिंदर सिंह जख्मी हुए हैं। मरने वाले की पहचान गांव सीहां दौद के ही रहने वाले अपहरण के मास्टरमाइंड जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उसी ने पैसों के लालच में बच्चे के अपहरण की साजिश रची थी।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान अमरगढ़ के रहने वाले हरप्रीत सिंह व रवि भिंडर के रूप में हुई है। पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि बच्चे को सुरक्षित बचाने व अपहरणकर्ताओं को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दस लाख रुपये इनाम देने के साथ ही उनकी पदोन्नति भी की जाएगी।

डीआईजी सिद्धू ने बताया कि 12 मार्च की शाम को सीहां दौद गांव के रहने वाले किसान व कमीशन एजेंट का काम करने वाले गुरजंट सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत दी थी कि उनके सात साल के पहली कक्षा में पढ़ने वाले पोते भवकीरत सिंह का किसी ने अपहरण कर लिया है।

उसे छुड़वाने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। भवकीरत का अपहरण उस समय किया गया जब वह घर के बाहर खेल रहा था। इस पर पुलिस टीम ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक पर दो लोग बच्चे को किडनैप कर ले जाते दिखाई दिए।

जांच के दौरान अपहरणकर्ताओं की लोकेशन भादसों व नाभा रोड की मिली तो एसएसपी पटियाला डा. नानक सिंह, एसपी वैभव चौधरी, एसएसपी खन्ना डा.ज्योति यादव की टीम ने पूरी रात आरोपितों को पकड़ने के लिए प्लानिंग की।

वीरवार को बाद दोपहर मंडौड़ गांव के पास आरोपित जसप्रीत सिंह फार्च्यूनर गाड़ी में बच्चे को बिठा लिया और दो आरोपित बाइक पर सवार होकर अलग-अलग दिशा में जाने ही लगे थे कि सीआइए पटियाला इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह, स्पेशल सेल राजपुरा इंचार्ज हैरी बोपाराय, स्पेशल सेल पटियाला इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों के अलावा अन्य पुलिस मुलाजिमों की टीम ने इन्हें घेर लिया।

इस दौरान आरोपित जसप्रीत ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे एक पुलिस कर्मचारी व दो होमगार्ड जवान घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में जसप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरप्रीत और रवि भिंडर को टीम ने काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से 32 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है।

अपराधियों का ऐसे ही होगा एनकाउंटर: चीमा

पुलिस की ओर से बच्चे को सही सलामत बचाने के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा देर शाम गांव सीहां दौद पहुंचे। उन्होंने अपहृत भवकीरत सिंह को खुद उसके माता-पिता को सौंपा। इस दौरान चीमा ने साफ किया कि ऐसे घिनौने अपराधों को अंजाम देने वालों का इसी तरह से एनकाउंटर होता रहेगा।

क्योंकि ‘रंगले पंजाब’ में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने पंजाब के लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार ने पुलिस को प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों के खात्मे के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य करने की पूरी छूट दी हुई है।

इस मौके पर विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा और जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, डीआईजी पटियाला रेंज मंदीप सिंह सिद्धू, खन्ना के एसएसपी ज्योति यादव बैंस भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बच्चे के माता-पिता से की बात

इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भवकीरत की माता जसप्रीत कौर और पिता रणवीर सिंह से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों कहा कि पंजाब सरकार की समय पर कार्रवाई के कारण ही उनका बेटा 24 घंटे के भीतर सुरक्षित अपने घर पहुंच गया है।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और पंजाब पुलिस का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि पंजाब में ऐसे बदनाम तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है।

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *