कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही लाडली की दिखाई पहली झलक, बेटी का रखा यूनिक नाम
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही लाडली की पहली झलक दिखाई है. अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए नाम भी रिवील किया है. कियारा और सिद्धार्थ की लाडली का नाम बेहद यूनिक है. सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ की लाडली की फोटो वायरल हो रही है.
कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. कपल ने अपने हाथों के साथ बेटी के पैर की फोटो शेयर की है. वहीं फोटो के कैप्शन में अपनी लाडली का नाम भी रिवील किया. कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी लाडली बिटिया का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दुआओं से निकलकर हमारी बाहों में आने वाली, हमारी राजकुमारी. सरायाह मल्होत्रा.’
https://www.instagram.com/p/DRlpHaBiMd1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
कपल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की बेटी से भी ज्यादा यूनिक रखा है. सरायाह नाम का मतलब है भगवान की प्रिंसेस. ये शब्द हिब्रू भाषा से लिया गया है. वहीं कपल ने जो फोटो शेयर की है अब उस पर कई सेलेब्स और कपल के फैंस कमेंट बॉक्स में प्यार जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही कियारा और सिद्धार्थ की लिटिल प्रिंसेस की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का वेलकम इसी साल 15 जुलाई को किया था. कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मम्मी-पापा बनने की गुड न्यूज फैंस को सुनाई थी. वहीं साल 2023 में कपल ने 7 फरवरी को शादी की थी. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी फैमिली और करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई थी.
