कपूरथला: दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग,गोली लगने से एक घायल,इनोवा गाड़ी जलाई

Oplus_16908288
पंजाब के कपूरथला से बड़ी खबर आ रही है यंहा पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया
कपूरथला के गांव हमीरा में एक पक्ष ने एक इनोवा गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और फायरिंग भी की फायरिंग में घायल व्यक्ति को कपूरथला के हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जालंधर रेफर कर दिया गया
इस से पहले दोनों गुटों की कपूरथला के कोर्ट चौक में कल शाम झड़प हुई थी जिसमें तेजदार हथियार से एक वक्ति को घायल कर दिया गया था
डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया दिन में विवाद के बाद देर रात गांव हमीरा मे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के जसवंत सिंह के घर के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी को आग के हवाले कर दिया
जब शोर होने के बाद जसवंत सिंह बाहर आया तो हमलावरों ने जसवंत पर फायरिंग कर दी
घायल जसवंत सिंह को कपूरथला लाया गया गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जालंधर के निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है
पुलिस दोनों गुटों के लोगों की पहचान कर छापामारी कर रही है