Kannauj News: ऑटो ड्राइवर की बेटी नौसेना में बनी अग्निवीर, ट्रेनिंग पूरी कर पहुंची कन्नौज तो हुआ जोरदार स्वागत

0

 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक गरीब परिवार की बेटी का अग्निवीर योजना के तहत नेवी में चयन हुआ है. गरीब की बेटी के अग्निवीर बनने पर बुधवार को समाजसेवी व योगी सेना के अध्यक्ष पवन पांडेय ने माला पहनाकर स्वागत किया. अग्निवीर में चयनित होने वाली बेटी के पिता ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं.

 

अग्निवीर योजना के तहत नेवी में चयनित होने वाली यह बेटी इत्र नगरी कन्नौज के अररावारी मोहल्ले की जानवी कुशवाहा है. एनसीसी की छात्रा जानवी ने साल 2023 में अग्निवीर बनने के लिये परीक्षा दी थी. नेवी में चयन के बाद जब उसे इसकी जानकारी मिली तो पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा. अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर बुधवार को कन्नौज लौटने पर नगरवासियों ने उसका जोरदार स्वागत किया

नेवी में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट बनी जानवी कहती हैं कि माता-पिता के सहयोग के कारण ही मुझे भारतीय नौसेना में जाने का मौका मिला. उनका स्वागत करने पहुंचे समाजसेवी पवन पांडेय का कहना है कि जानवी ने बाबा साहब के सपने को पूरा करने का काम किया है और नई पीढ़ी को एक तरह से उन्होंने प्रेरणा दी है.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *