Emergency Trailer: कंगना रनौत ने शेयर किया ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर, काट-छांट के बाद इस दिन रिलीज होगी फिल्म

0

लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ का नया ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर काफी दमदार है। लंबा विरोध झेलने के बाद आखिरकार फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब ये जल्द रिलीज के लिए तैयार है। कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद मेकर्स ने ‘इमरजेंसी’ के सीन्स में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद इसका दूसरा ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज किया गया।

1 मिनट 50 सेकेंड के इस फिल्म के नए ट्रेलर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत राष्ट्रपति से कहती नजर आ रही हैं ‘मैं ही कैबिनेट हूं’। ये डायलॉग खुद में ही काफी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में हैं। ट्रेलर की शुरुआत में वह जेल से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पत्र लिखते हैं। श्रेयस तलपड़े को दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में देखा जा सकता है।

कंगना रनौत ने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री लेते हुए कंगना खूब तालियां बटोर रही हैं। वह साल 1971 के युद्ध का ऐलान करती हैं जिसके बाद भारतीय सेना की जंग के दृश्य दिखाए जाते हैं। एक्टर मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के किरदार में देखा जा सकता है। कुल मिलाकर ये पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्म है और दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार है।

आपको बता दें, फिल्म इमरजेंसी गणतंत्र दिवस से पहले 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिलने के बाद फिल्म में बदलाव किए गए हैं। 13 कट्स और कुछ डायलॉग्स में बदलाव के बाद अब ये फिल्म आखिरकार रिलीज होगी। पिछले साल ये फिल्म विवादों में घिरी थी। जरनैल भिंडरावाला और सिख समुदाय से संबंधित कुछ दृश्य दिखाए जाने के को लेकर समुदाय ने आपत्ति जताई थी जिसके चलते मुंबई कोर्ट में ये विवाद लंबे समय तक रहा था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *