कल माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ किसानों की बैठक होगी, बैठक में अधिकारियों एवं किसानों ने लिया निर्णय
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पक्का मोर्चा बनाकर कृषि नीति समेत 8 मुद्दों पर संघर्ष कर रहे किसान कल (गुरुवार) सीएम भगवंत मान के साथ बैठक करेंगे। आपको बता दें कि बैठक दोपहर 3 बजे होगी. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने दी.
इससे पहले आज पंजाब भवन में किसानों और सरकारी अधिकारियों की बैठक हुई. पहला संदेश यह था कि मुख्य सचिव के साथ किसानों की बैठक होगी. किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि गलत संदेश गया है. अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही कुछ नतीजे आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल की बैठक के नतीजे के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे.
इससे पहले किसानों ने सेक्टर-34 से मटका चौक तक पदयात्रा निकाली. कृषि मंत्री गुरुमीत सिंह वहां पहुंचे और उनका मांग पत्र लिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों का पक्ष रखेंगे.
कृषि नीति तैयार की गई
इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार ने कृषि नीति बनाई है. जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति लागू करने से पहले हमने बैठकें कीं. बैठक भी इसी तर्ज पर होगी. इसके साथ ही सभी मुद्दों पर विचार करने के बाद नीति लागू की जाएगी। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.