एक्सीडेंट और मौत की अफवाहों पर Kajal Aggarwal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं …
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को लेकर हाल ही में अफवाहें उड़ी थी कि एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटों आई हैं और उनकी मौत हो गई है. ये खबर तेजी से फैल गई थी. वहीं, अब इन अफवाहों पर काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है.
बता दें कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया है. इस स्टोरी में अभिनेत्री ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अपने फैंस को अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था (और अब मैं दुनिया में नहीं हूं.) और सच कहूं तो यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है.’
