Justin Bieber: शादी के 6 साल बाद पिता बने जस्टिन बीबर, बेटे का फोटो शेयर कर बताया नाम, लगी बधाईयों की झड़ी
वर्ल्डफेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपनी लाइफ में पहली बार पिता बने हैं. जस्टिन की पत्नी हैली बीबर ने एक बेटे को जन्म दिया है. जस्टिन ने अपने फैंस को यह गुडन्यूज सोशल मीडिया पर आकर दी है. जस्टिन ने अपने बेटे की फोटो में एक प्यारी सी झलक भी दिखलाई है. जस्टिन ने आज 24 अगस्त की सुबह-सुबह (अमेरिका में रात) अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है. जस्टिन ने बेटे के होने की गुडन्यूज के साथ-साथ उसका नाम भी बताया है.
जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की उसकी मां हैली संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘घर में आपका स्वागत है, जैक ब्लूज बीबर. जी हां, जस्टिन ने अपने बेटे का नाम जैक ब्लूज बीबर रखा है. जस्टिन और हैली को शादी के 6 साल बाद पहली संतान का सुख प्राप्त हुआ है. अब जस्टिन के इस गुडन्यूज पोस्ट पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
जस्टिन और हैली बीबर को पेरेंट्स बनने पर दुनियाभर के फैंस और सेलेब्स से बधाईयां मिल रही हैं. काईली जेनर ने लिखा है, मैं जैक के छोटे-छोटे पैरों को देख उससे मिलने को खुद को रोक नहीं पा रही हूं’. कोईली कार्दशियन ने बधाई देते हुए लिखा है, ‘जैक ब्लूज, बधाई हो, मुझे यह छोटे-छोटे पैर बहुत क्यूट लग रहे हैं’. भारतीय सिंगर अरमान मलिक, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस गुडन्यूज पोस्ट को लाइक किया है.
वहीं, इंडियन सेलेब्स के फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने भी जस्टिन बीबर को बधाई है. खबर लिखने तक जस्टिन बीबर के गुडन्यूज पोस्ट पर 38 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
बता दें, जस्टिन बीबर ने अपनी पत्नी हैली संग एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर बीती 10 मई को प्रेग्नेंसी का एलान किया था. जस्टिन और हैली के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वाले पोस्ट को अबतक 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं. बता दें, कि जस्टिन बीबर बीती जुलाई महीने में मुकेश अंबानी के बेटी अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए भारत आए थ. अनंत और राधिका की शादी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर ने बतौर फीस 74 करोड़ रुपये लिए थे.