J&K में कितने आतंकवादी मौजूद हैं? इनमें पाकिस्तानी और लोकल आतंकी कितने? बड़ा खुलासा

0

बीते कुछ समय से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में एक दम से इजाफा हो गया है। इसका कारण पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे आतंकी हैं जो कि लगातार मारे भी जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में ही जम्मू-कश्मीर में अब तक 61 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं, इस बात की भी जानकारी सामने आ गई है कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग कितने आतंकवादी मौजूद हैं जो खतरनाक घटनाओं को अंजाम देने का मंसूबा रखे हैं।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग 119 आतंकवादी मौजूद हैं। इनमें से 79 आतंकी कश्मीर क्षेत्र में हैं तो वहीं, 40 आतंकवादी जम्मू क्षेत्र में घुसे हुए हैं। आपको ये भी बता दें कि 119 आतंकवादियों में से ज्यादातर पाकिस्तानी आतंकवादी हैं। इनमें से 95 आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। 61 पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर तो वहीं, 34 पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू में हैं। वहीं, कश्मीर में 18 लोकल आतंकी और जम्मू में 6 आतंकी लोकल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच कश्मीर से 343.9 किलोमीटर और जम्मू से 224.5 किलोमीटर की LOC लगती है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच अखनूर से लेकर लखनपुर तक 209.8 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा है।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान अपने गरीब और अनपढ़ लड़कों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए कर रहा है। पाकिस्तानी सेना की एसएसजी और आईएसआई अनपढ़ लड़कों को आतंकी बनाकर भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में है और करवा भी रही है। एप और सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के अनपढ़ लड़कों को आतंकी बनाने के लिए उकसाया जा रहा है।  पाकिस्तान कम पैसों में अपने ही बेरोजगार और अनपढ़ लड़कों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग देकर भारत में घुसपैठ करवा रहा है। इस तरह के अनपढ़ लड़कों को 10-15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *