J&K: राजौरी में लैंडमाइन ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 2 जवान हुए घायल

0

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट होने से एक जवान शहीद हो गया. वहीं दो जवान घायल हो गए, जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन की जिम्मेदारी के क्षेत्र (एओआर) में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (एफडीएल) से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुई. जब विस्फोट हुआ तब सेना के तीनों जवान नियंत्रण रेखा पर नियमित निगरानी कर रहे थे.

विस्फोट के बाद सैनिकों को तुरंत हवाई मार्ग से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया. एक गंभीर रूप से घायल जवान मौके पर ही शहीद हो गया. वहीं दो जवानों को आनन-फानन में इलाज के लिए हवाई मार्ग के जरिए अस्पताल भेजा गया है. सेना ने अभी शहीद जवान की जानकारी नहीं दी है. बता दें कि बीते साल भी जम्मू संभाग के राजौरी जिले में एलओसी के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया था, जिसमें सेना के दो पोर्टर घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अधिकारियों ने बताया था कि शनिवार को नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुए विस्फोट में मंगियोट गांव के निवासी राजकुमार और अश्वनी कुमार को छर्रे लग गए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों घायल पोर्टरों को अस्पताल ले जाया गया था. अधिकारियों ने बताया था कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम क्षेत्र में बारूदी सुरंगें बनाई गई हैं. कभी-कभी बारिश के चलते इलकी स्थिति बदल जाती है, जिसके परिणामस्वरूप इस तरह के हादसे हो जाते हैं. इसके लिए अग्रिम स्थानों पर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होती है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *