Haryana Election 2024: JJP विधायक देवेंद्र सिंह बबली BJP में हुए शामिल, सुनील सांगवान ने भी थामा कमल

जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली सोमवार (2 सितंबर) को BJP में शामिल हो गए. उनके साथ सुनील सांगवान ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
बबली ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा कि हरियाणा में बीजेपी की लहर है. लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए आतूर हैं.
बता दें कि टोहाना सीट से विधायक बबली ने जेजेपी से इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की थी. हालांकि टिकट को लेकर बात नहीं बनने पर उन्होंने रुख बदल लिया.
पिछले चुनाव में देवेंद्र सिंह बबली ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. जेजेपी-बीजेपी सरकार में देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
सुनील सांगवान हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पुत्र हैं. वे जेल सुपरिटेंडेंट थे. जहां से उन्होंने हाल में ही इस्तीफा दिया है. वे करीब साढ़े 22 साल से सरकारी सेवा में थे. सुनील सांगवान चरखी दादरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. उनके पिता सतपाल सांगवान ने भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में एसडीओ के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में एंट्री ली थी. सतपाल सांगवान ने लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी.
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.