करनाल में पानी में डूबी जेसीबी, बाल-बाल बचे मजदूर, अचानक यमुना का जलस्तर बढ़ने से मची अफरातफरी

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से काफी बारिश हो रही है. हिमाचल के साथ पूरे हरियाणा में भी जमकर बरसात के कारण कई जिलों में जलजमाव देखने को मिल रहा है. हिमाचल में ज्यादा बरिश होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से करनाल में रेत की खान में खड़ी हुई तीन डंपर की गाड़ियां और एक जेसीबी मशीन पानी में डूब गई.
अचानक बढ़ा जलस्तर: दरअसल, ये पूरी घटना करनाल जिले के ढाकवाला गांव के आसपास की है. यह घटना रात के करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. जैसे ही अचानक यमुना नदी के पानी का स्तर बढ़ा, वहां पर मौजूद ड्राइवर और अन्य मजदूरों ने अन्य लोगों को फोन किया. लोगों ने मौके पर पहुंचकर किस्ती में उन सभी लोगों को वहां से बाहर निकाला. इस दौरान तीन डंपर गाड़ियां और एक जेसीबी पानी में डूब गई.
खनन का काम रोका गया: इस बीच क्षेत्र के सुपरवाइजर लख्मीचंद ने कहा कि, “मुझे अनुमान नहीं था कि इतना पानी एकदम से आ जाएगा, क्योंकि नहर विभाग की तरफ से कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया था. अचानक से यह सब हुआ, लेकिन काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जो वहां पर थे, उनको भी बाहर निकाल लिया गया है.ज्यादा पानी आने के चलते खनन का काम फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही वहां पर किसी भी व्यक्ति को जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है, ताकि कोई भी हादसा ना हो.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में यमुना नदी के आसपास खनन का काम चल रहा था. काम करने के दौरान वह गाड़ियां वहां पर रेत लेने के लिए गई हुई थी. कुछ जेसीबी रेत निकाल रही थी. अचानक ही ज्यादा पानी आने के चलते यह सब ड्राइवर और मजदूर पानी में फंस गए. साथ ही डंपर और जेसीबी मशीन भी पानी में डूब गई थी.