JCB का रंग पीला ही क्यों होता है? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के

0

आपने अपने आस पास कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पीले रंग की मशीन से खुदाई या तोड़फोड़ जैसे काम करते हुए देखा होगा. इस मशीन को दोनों तरफ से ऑपरेट किया जा सकता है. इस बड़े साइज के मशीन का रंग पीला (JCB Colour Yellow) होता है. इस जंबो मशीन को JCB कहते हैं. खास बात यह है कि इस मशीन को कहीं भी देखो केवल पीले रंग की ही होती है. क्या आपके इसकी वजह पता है? नहीं तो चलिए जानते हैं JCB का रंग पीला ही क्यों होता है और इससे जुड़ी रोचक बात (Interesting Facts) क्या है?

पहले तो ये जान लीजिए कि खुदाई करने वाली जिस मशीन को आप आसान भाषा में जेसीबी (JCB) बोलते हैं, वो दरअसल इस मशीन का नहीं बल्कि उस कंपनी का नाम है. ये कंपनी करीब 80 साल से कंस्ट्रक्शन साइट के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों को बनाती है. खुदाई करने वाली इस मशीन को बैकहो लोडर कहते हैं. इसी तरह हर मशीन का अलग अलग नाम होता है. कंपनी ने 1945 में ही ऐसी मशीन का निर्माण कर दिया था. इस कंपनी के मालिक और फाउंडर ब्रिटेन के अरबपति Joseph Cyrill Bamford थे.

JCB ने पहला बैकहो लोडर 1953 में बनाया था. खास बात यह है कि तब ये नीले और लाल रंग में आती थी. इसके बाद इसे अपग्रेड करते हुए साल 1964 में एक बैकहो लोडर बनाया गया और इसे पीला रंग दिया गया. इसके बाद से ही मशीन को लगातार पीले रंग में रंगा गया. यहां तक कि अन्य कंपनियां भी कंस्ट्रक्शन साइट पर इस्तेमाल होने वाली मशीनों का रंग पीला ही रखती हैं.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *